शिव वर्मा. जोधपुर
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में 4 मार्च को एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में एसोसिएशन के सदस्य एवं जोधपुर महानगर एवं जोधपुर जिला में नवनियुक्त लोक अभियोजक अधिवक्ताओं का स्वागत समारोह एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि कार्यक्रम में नवनियुक्त अभियोजन अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा, लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता, जोधपुर महानगर, श्री चैनसिंह गहलोत, लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता, जोधपुर जिला, महेन्द्र कुमार छंगाणी, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक (सिविल), जोधपुर महानगर, श्रीमती दुर्गा चौहान, अपर लोक अभियोजक (ग.उ), जोधपुर महानगर, सुश्री वीणा चौहान, विशिष्ठ लोक अभियोजक पॉक्सो, जोधपुर महानगर, विरेन्द्र सिंह इन्दा, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक सं.1, जोधपुर महानगर श्रीमती शीतल जैन, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक सं.6, जोधपुर महानगर, राजाराम अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक सं.7, जोधपुर महानगर, नरपत चैधरी, विशिष्ठ लोक अभियोजक पोक्सों, जोधपुर जिला एवं मंयक राकावत, अपर लोक अभियोजक, जोधपुर जिला का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ व साफा पहना कर स्वागत किया गया, जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने स्वागत व अभिन्नदन किया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने नवनियुक्त राजकीय अधिवक्ताओं का संक्षिप्त में परिचय देते हुए उनके लोक-अभियोजक नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में एसोसियेषन की ओर से सभी नवनियुक्त लोक अभियोजकों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये । कार्यक्रम का संचालन महासचिव शिवलाल बरवड़ ने किया एवं उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पुखराज जांगिड़, करणसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्रसिंह गागुडा, मालमसिंह राठौड, श्यामसिंह गादेरी, क्षमा पुरोहित, राधा विष्नोई, माया गहलोत, अनिल देवडा, महीपाल राजपुरोहित, कैलाष सोनी, विजेन्द्रसिंह नरूका, लक्ष्मी, गिरधरसिंह भाटी, एम.आर. डेलु, ओम चाहर सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
