पंकज जांगिड़. जोधपुर
चैत्र मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के उपलक्ष्य में झालामण्ड क्षेत्र के बापू नगर में “एक शाम लोक देवता बाबा रामदेव के नाम” भजन संध्या व प्रसादी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक कानसिंह-लीला चौहान ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक पंकज बिंदास एंड पार्टी और संत कंवराराम व मंजू डागा ने लोक देवता बाबा रामदेव और देवी-देवताओं के भजनों की सरिता प्रवाहित की, जिन पर भक्त रातभर झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। इस मौके उम्मेदसिंह-अनिता चौहान, हुकमसिंह-मोना चौहान, मयंक, जतिन, पंकज, रौनक सहित मातृशक्ति और अनेक भक्तों ने भक्ति व प्रसादी का लाभ लिया।
