पंकज जांगिड़. जोधपुर
सूरसागर गांव गेंवा, कनावतों का बास स्थित श्री काहवां गोगाजी महाराज धाम एवं श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों के सहयोग से धाम की गादीपति व कथावाचक साध्वी सीमा किशोरी महाराज के श्री मुख से “एक लौटा जल सारी समस्या का हल” भावार्थ के साथ 10 से 16 अप्रैल तक श्री शिव महापुराण कथा का आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
साध्वी सीमा किशोरी महाराज ने बताया कि क्षेत्र के श्री राम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं मंगल गीतों के साथ नृत्य करते हुए और भक्त हाथ में धर्म ध्वजा लिए शामिल हुए। तत्पश्चात शिव आरती के साथ कथा शुरू हुई। दोपहर 1 से शाम 4:30 बजे तक प्रतिदिन कथा का वाचन होगा।
