Explore

Search

Wednesday, April 16, 2025, 3:11 am

Wednesday, April 16, 2025, 3:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अभाजा ब्राह्मण महासभा राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी ने ली शपथ

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के विद्याधर नगर स्थित समाज भवन में आयोजित हुआ। प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के आतिथ्य, प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम शर्मा (पंवार) की अध्यक्षता और प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़ की मेजबानी में आयोजित हुआ।

प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़ ने जोधपुर में समाज के लिए किए गए सक्रिय भूमिका को देखते हुए जोधपुर की विनती जांगिड़ को प्रदेश सभा उपाध्यक्ष व जोधपुर संभाग प्रभारी, स्नेहलता जांगिड़ को प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष, सुनीता शर्मा व आशा शर्मा को सहप्रभारी, मीनाक्षी जांगिड़ को जोधपुर जिलाध्यक्ष, मंजू जांगिड़, इंदू शर्मा, संगीता जांगिड़ व जानी देवी को संगठन मंत्री मनोनीत किया और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जांगिड़ समाज की सृजन कला और कौशल की सराहना की। साथ ही समाज की ओर से शुरू की जाने वाली विकासोन्मुखी योजना में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़ ने महिला शिक्षा और नारी सशक्तीकरण पर बल दिया। प्रोफेसर डॉ. रेणु जांगिड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर महिला छात्रावास के लिए प्रदेश में भूखंड उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा, पूर्व प्रधान रविशंकर शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़, उप प्रधान सोहनलाल जांगिड़ व भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस मौके अनेक मातृशक्ति और गणमान्य समाजबंधु मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment