शिव वर्मा. जोधपुर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार को जोधपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की और मजबूती को लेकर सुझाव दिए। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बड़ी आत्मीयता के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी सर्किट हाउस पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लखावत का स्वागत किया। राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, पूर्व जेडीए चेयरमैन महेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद्र मेहता और भाजपा नेता शशि प्रजापत मौजूद रहे।
