राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सूरसागर रोङ स्थित मनोकामेश्वरनाथ डूंगरिया महादेव मन्दिर मे देश प्रेमी भक्तोें ने स्वदेशी चन्द्रयान- 3 की सफलता हेतु वेदिक विप्रो द्वारा विशेष पूजन व शिव रूद्राभिषेक किया। प्रातः विप्र व भक्तो ने विघ्नहर्ता गणपति पूजन कर 108 कुंभकलश से पंचोपचार विधि शिव रूद्राभिषेक कर चन्द्रयान की सफलता हेतु भगवान से प्रार्थना की। नीरज शाह ने बताया कि इस अवसर पर वेदिक पंडितो के साथ हंसराज धूत, मनीष धूत, नीरज शाह, गोविन्द फोफलिया, ललीत मुथा, राधेश्याम बूब, सुमित, वासु भट्टङ, अंकित फोफलिया, सुरेश कारगवाल सहित अनेक देशप्रेमी उपस्थित रहे।
