राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
पुलिस थाना कापरड़ा में फरार अभियुक्त नरूराम उर्फ नरेश पुत्र श्री सुखराम विश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही के समस्त थानाधिकारीगणों जोधपुर ग्रामीण को निर्देष प्रदान किये गये, जिस पर दाउद खान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा द्वारा मय स्टाफ द्वारा प्रकरण संख्या 33 दिनांक 30.11.2022 में पुलिस थाना कापरड़ा में फरार अभियुक्त नरूराम उर्फ नरेश पुत्र श्री सुखराम विश्नोई निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्कारी पर अंकुश लगाने व मादक पदार्थ तस्करों पर शख्त से शख्त कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी थानाधिकारियो को निर्देष दिये हुए है। जिस पर पुलिस थाना कापरड़ा में अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान व वृताधिकारी वृत बिलाडा श्री राजवीरसिंह के सुपरविजन मे दाउद खान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय स्टाफ द्वारा कमाण्डो रणधीर नम्बर 776 की आसूचना पर प्रकरण संख्या 33 दिनांक 30.11.2022 धारा .332, 353, 307 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/28 एनडीपीएस एक्ट व 3 पीडीपीपी एक्ट पुलिस थाना कापरड़ा में करीब 9 माह से फरार अभियुक्त नरूराम उर्फ नरेश पुत्र श्री सुखराम विश्नोई जाखड़ उम्र 29 साल निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अभियुक्त से अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
ईनाम घोषणा विवरण
अभियुक्त नरूराम उर्फ नरेश पुत्र श्री सुखराम विश्नोई उम्र 29 साल निवासी एकलखोरी पुलिस थाना औसियां जिला जोधपुर ग्रामीण करीब 9 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी/दस्तयाबी पर कार्यालय हाजा से दिनांक 21.08.2023 को 25000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी।
थाना टीम
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले दाउद खान थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, कमाण्डो रणधीर (विषेष भूमिका) कानि दिनेष (विषेष भूमिका), भागीरथ विष्नोई व हरसुख को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
