राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण के थाना बोरून्दा हल्का में तंत्र मंत्र के नाम पर ठगी कर उन्नीस लाख रूप्ये व सोने चांदी के जैवरात हडपने के मामले में मुकेश पुत्र देबुराम जाट पिचकिया निवासी पालडी पिचकिया तहसील मुॅडवा जिला नागौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया की बोरून्दा निवासी रामनिवास पुत्र श्री गोपाराम जाट (बडियार) ने थाना बोरून्दा पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब छः माह पूर्व मेरे घर पर सुनिता की तबीयत ठीक नही होने से कुछ लोगो ने मुकेश महाराज को दिखाने का कहा था। जिस पर सम्पर्क करने पर मुकेश महाराज ने तंग मंत्र से ठीक करने का भरोसा दिया। हमने सुनिता को मुकेश महाराज को दिखाया इस पर मुकेश महाराज ने कहा कि सुनिता पर भूत प्रेत का छाया है तथा 11,000/ग्यारह हजार रूप्ये किराये भाडे के तथा 3,00,000/ तीन लाख रूपये जपताप के लिए ऋषीकेश से सामान मंगवाने का कहकर मांगे इस पर मैने भाई रामेश्वर के रूबरू मुकेश महाराज को तीन लाख ग्यारह हजार रूपेय दे दिये करीब पन्द्रह दिनो पश्चात मुकेश महाराज मेरे घर आये तथा सुनिता के झाडू फूक किया तथा दवाई के रूप में जडी बुटी दी व पानी की बोतल मन्त्रकर दी तथा मुकेश जी महाराज ने कहा कि इतने रूपयो से कुछ नही होगा सुनिता पर भूत प्रेत का बहुत बडा असर है इसलिए मुझे खुद हरीद्वारा जाकर जप करना पडेगा इसके लिए और रूप्ये देने पडेगे इस पर मैने समय समय पर मुकेश जी महाराज को करीब ग्यारह लाख रूप्ये विश्वास में आकर दे दिये व सोचा कि मेरे भाई की पत्नि ठीक हो जायेगी तथा महाराज मुकेशजी समय समय पर सुनिता के झाडू फूक करने आते। मुकेश जी महाराज ने मेरे से अलग अलग नम्बरो पर करीब 4,00,000/ चार लाख रूपये लिये। जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 87 दिनांक 09.06.2023 धारा 420,406 भादस में दर्ज कर अनुसंधान श्री नरपतदान उनि द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुए कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर मुलजिम मुकेश पुत्र देबुराम जाट पिचकिया निवासी पालडी पिचकिया तहसील मुॅडवा जिला नागौर को दस्तीयाब करने में सफलता हासील की है। अभियुक्त मुकेश को गिरफतार कर सम्बधित माननीय न्यायालय में पेश कर पूछताछ व माल बरामदगी हेतू पुलिस अभिरक्षा में प्राप्त किया गया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी कई लोगो को ठगी का शिकार बना चुका है। चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास फैला कर लोगो को ठगता है।
दस्तयाब सुदा मुलजिम
मुकेश पुत्र देबुराम जाट पिचकिया निवासी पालडी पिचकिया तहसील मुॅडवा जिला नागौर
कार्यवाही टीम
इस कार्यवाही में मुख्य भुमिका निभाने वाले नरपतदान उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना बोरून्दा मय समयराम हैड कानि, सुखदेव कानि., कमलकिशोर, सुभाष ,सुरेश डूडी, रामराज भंवरीया, की भूमिका रही है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।