राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
संजय सी कॉलोनी स्थित छीपा नाड़ी क्षेत्र में बीते दस दिनों से पेयजल में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पानी गंदा और बदबूदार है। जिसे पीकर लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इससे लोगों में रोष है।
पिछले कई दिनों से लगातार गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन फिर भी नलों से गंदा पानी मिल रहा है, जिसके कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पानी में मिट्टी और बदबू आ रहा है, जो इस्तेमाल के लायक नहीं है। जिससे लोग में जलजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।
स्थानीय लोगो मे भारी रोष है अगर समय रहते विभाग इस ओर ध्यान नही देगा तो लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।