-जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर (03 जोड़ी) मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवाओं में बढाया 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर (03 जोड़ी) मरूधर एक्सप्रेस रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 26.08.23 से 31.08.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 27.08.23 से 01.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 26.08.23 से 31.08.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 27.08.23 से 01.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 26.08.23 से 31.08.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 27.08.23 से 01.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
