राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रातानाडा, शिव रोड, जसवंत काॅलेज गेट के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज के सानिध्य में शिव ब्यावला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक सजावट व देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया।
मंदिर सत्संग समिति के पंकज जांगिड ने बताया कि शिव ब्यावला के दौरान जय बाबा बर्फानी बाबा मंडली के गायक पुखराज सोनी, सुरेश सोनी व मंडली द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शिव ब्यावला वाचन किया गया।
इस दौरान शहर विधायक मनीषा पंवार, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस सेवादल दक्षिण जिलाध्यक्ष हेमंत शर्मा, एडवोकेट ओमप्रकाश बूब, शशिकांत तिवाड़ी, दिव्यांशु बोराणा, विकास परिहार, महेंद्र चौधरी सहित मंदिर सत्संग समिति सदस्य और अनेक भक्तगण इस पावन आयोजन में शामिल हुए।
