पंकज जांगिड़. जोधपुर
जयपुर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की प्रदेश सभा के द्वारा 3 सितंबर, रविवार को आयोजित जांगिड़ समाज के महाकुंभ को सफल बनाने के आह्वावन
के संदर्भ में जोधपुर की जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में आज एक बैठक आयोजित की गई।
समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर को जयपुर में समस्त राजस्थान के जांगिड़, सुथार, बढई, खाती, विश्वकर्मा समाज एवं जांगिड़ समाज की अन्य उपजातियां से संबंधित समस्त राजस्थान से लोगों को जयपुर में एकत्रित होकर इस महाकुंभ को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। इस महाकुंभ को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में जांगिड़ समाज के सम्मानित सज्जनों के लिए राजनैतिक प्रतिनिधित्व दिलाने, प्रत्येक जिले में पांच-पांच बीघा जमीन छात्रावास हेतु आवंटित करने एवं समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज को संगठित करना है।
जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने जोधपुर के समस्त जांगिड़ समाज से 3 सितंबर को होने जा रहे महाकुंभ को सफल बनाने हेतु जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में पहुंचने का आह्वान किया है। आज की इस मीटिंग में जांगिड़ पंचायत के पदाधिकारी ज्योतिस्वरूप धनेरवा, ओमप्रकाश भूंदड़, सोनाराम बुढल, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा, युवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद बरड़वा, जोधपुर जिला शाखा के अध्यक्ष दिलीप छडिया सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
