पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ के सरहद सोईन्तरा में वृताधिकारी वृत बालेसर श्री पदमदान मय टीम द्वारा एक मिनी ट्रक में भरी कुल 370 कार्टन अग्रेंजी शराब को जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नबाव खां के सुपरविजन मे श्री पदमदान वृताधिकारी वृत बालेसर मय जाब्ता द्वारा सरहद सोईन्तरा में एक मिनी ट्रक नम्बर आरजे 10 जीए 5519 जो पुलिस की गाडी देखकर ड्राईवर पुलिस की गाडी से काफी पहले रोक कर ड्राईवर झाडियों में ट्रक को रोड पर छोड कर भाग गया। वृताधिकारी वृत बालेसर मय जाब्ता द्वारा ट्रक चालक की तलाष की मगर दस्तयाब नही हुआ। ट्रक का तिरपाल हटा कर चैक किया गया मिनी ट्रक के उपर चावलों की भूसी (पशु आहार) भरा होना पाया गया। मिनी ट्रक में भरे कटटे उपर से हटा कर चैक किये गये तो अन्दर भारी मात्रा में अवैध अग्रेजी शराब के कार्टून भरे होना पाया गया जिसको बाहर निकाल कर चैक किया गया तो पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के कुल 370 कार्टून भरे हुये होना पाया गया। ट्रक चालक के विरूद्व जुर्म धारा 19/54, 54क राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब तस्करी नेटवर्क के बारे में पता किया जा रहा है।
थाना टीम
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले षिवराजसिंह थानाधिकारी शेरगढ़, विष्वनाथप्रतापसिंह हैड़ कानि, दुर्गाराम कानि, सुकाराम कानि, रामनिवास ड्राईवर, भजनलाल कानि, सुरजाराम कानि, जीवनराम कानि को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
