भाजपा हर बूथ के हर वोटर तक पहुंचेगी – रामनिवास चौधरी
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सरदारपुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा की अध्यक्षता में शहर विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल महामंत्री की बैठक शहर विधानसभा प्रभारी रामनिवास चौधरी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
शहर विधानसभा प्रभारी रामनिवास चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने आगामी दिनों में होने वाला विधानसभा चुनाव, 2023 की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत भाजपा हर बूथ के हर वोटर तक पहुंचेगी, जिसके लिए पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे। करीब हर 50 वोटर पर एक पन्ना प्रमुख शीघ्र बनाने का आव्ह्ान किया गया है।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने परिवर्तन यात्रा में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के निर्देश मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारियों को दिये। साथ ही प्रदेश द्वारा जारी कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड एवं केन्द्र सरकार की उपलब्धियांे के पत्रक को संगठन स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में आमजन तक पहुंचाने का आव्ह्ान किया।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष माधोसिंह परिहार, महेन्द्र छंगाणी, भुपेन्द्र राज सिंघवी, राकेश बागरेचा, मण्डल महामंत्री रमेश भाटी, अमरसिंह, रिपेश अग्रवाल, दीपक कण्डारा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।