राखी पुरोहित. जोधपुर
क़ानूनविद, संगीतकार, कवि-साहित्यकार और शिक्षाविद एनके मेहता का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका गुरुवार सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा. अंतिम यात्रा 37 इनकम टेक्स कॉलोनी पावटा सी रोड स्थित उनके निवास स्थान से कागा ओसवाल स्वर्गाश्रम जाएगी. गौरतलब है कि उम्र के इस पड़ाव में भी मेहता सक्रिय थे और उनके आवास पर काव्य गोष्ठी और साहित्य संबंधित आयोजन होते रहते थे. उनकी पत्नी के निधन का उन्हें गहरा आघात लगा था. गत दिनों गोष्ठी में वे भावुक भी हो गए थे. उनकी बिटिया अनुराधा आडवाणी उनका विशेष ख्याल रखती थी. शहर के साहित्यकार श्याम गुप्ता शांत, एनडी निम्बावत, अशफाक अहमद फौजदार, दिलीप कुमार पुरोहित, पंकज जांगिड़, हंसराज बारासा सहित अन्य साहित्यकारों ने मेहता को श्रद्धांजलि अर्पित की है.




