Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:57 pm

Monday, November 10, 2025, 4:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम का संत समागम के साथ हुआ अनावरण

Share This Post

प्रभात फेरी, बीजक पाठ, पौधरोपण, शीतल पेयजल वितरण, सत्यनाम ध्वजारोहण के साथ आश्रम का अनावरण, सत्संग, संध्याआरती व महाप्रसादी का हुआ आयोजन

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

सतगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव के पावन पर्व पर सतगुरु कबीर प्रकाश सेवा मंडल की ओर से ज्येष्ठ पूर्णिमा बुधवार को झालामण्ड, नवदुर्गा नगर स्थित नवनिर्मित सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम के अनावरण के उपलक्ष्य में सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम के गादी महंत रमेश दास साहेब के सानिध्य एवं महंत राधेश्याम महाराज, महंत छोटुराम महाराज, महंत दयाल महाराज, महंत बुद्धराज महाराज, महंत गोविन्द नाथ महाराज, महंत नंदकिशोर महाराज, महंत चंदुलाल महाराज, संत नरेंद्र महाराज, संत सन्नी महाराज, संत संदीप महाराज, संत मिश्रीलाल महाराज, भजन गायक दिलीप गवैया, नीरज भाटी सहित ओजस्वी संत प्रवर, महंतगण, मातृशक्ति व सत्संग से जुड़े समस्त हंसजनो की मेजबानी में प्रभात फेरी, बीजक पाठ, पौधरोपण, शीतल पेयजल वितरण, दोपहर में दीप प्रज्ज्वलित कर सत्यनाम ध्वजारोहण के साथ आश्रम का अनावरण हुआ तत्पश्चात सत्संग और संध्याआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। आश्रम के प्रवक्ता नीरज भाटी ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम को आकर्षक फूलमंडली व विशेष रोशनी से सजाया गया तथा सभी संत-महंतों व अतिथियों का सम्मान-सत्कार किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment