Explore

Search

Sunday, November 9, 2025, 1:13 pm

Sunday, November 9, 2025, 1:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वामी टेऊंराम जन्मोत्सव: बच्चों द्वारा सांस्कृतिक मंचन आज

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का 139 वा जन्मोत्सव प्रेम प्रकाश मंदिर में गुरुवार से आरम्भ हुआ। इसमें कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। रेणु खेमानी ने बताया कि
इस अवसर पर चो हा बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में संत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रीमद भगवदगीता पाठ, प्रेम प्रकाश ग्रन्थ का शुभारंभ,नित नेम कर आरती की गई।
इधर झूलेलाल मार्ग स्थित स्वामी टेऊंराम दरबार में भी 41 दिवसीय अन्नक्षेत्र शिविर चल रहा है। इसी क्रम में बाबा जयराम दास, भगवान मरजानी के सान्निध्य में बहिराणा साहिब किया गया।

शुक्रवार को पंडित महेंद्र व्यास द्वारा सत्संग होगा साथ ही बाल कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन होगा।रविवार को कन्याभोज दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा शाम को साध्वी नित्य मुक्ता महाराज (अनिता गुरू) द्वारा सत्संग का आयोजन होगा

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment