राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित वार्षिक मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी- आशापुरा गोमट- भगत की कोठी, रामदेवरा-मारवाड़ जं. -रामदेवरा, लालगढ-रामेदवरा-लालगढ एवं श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मध्य स्पेशल रेलसेवाएं संचालित की जा रही है। साथ ही रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा के समय परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
1. भगत की कोठी- आशापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल दिनांक 08.09.23 से 29.09.23 तक भगत की कोठी से 01.40 बजे रवाना होकर 05.30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, आषापुरा गोमट- भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 08.09.23 से 29.09.23 तक आशापुरा गोमट से 06.00 बजे रवाना होकर 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी।
2. रामदेवरा-मारवाड़ जं.-रामदेवरा मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04814, रामदेवरा-मारवाड़ जं. मेला स्पेशल दिनांक 15.09.23 से 29.09.23 तक रामदेवरा से 14.00 बजे रवाना होकर 20.00 बजे मारवाड़ जं. पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04813, मारवाड़ जं.-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 15.09.23 से 29.09.23 तक मारवाड़ जं. से 21.00 बजे रवाना होकर 02.00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फलौदी जं.,ओसियां, मारवाड़ मथानिया, जोधपुर, भगत की कोठी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहरव करेगी।
3. लालगढ़-रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04725, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 17.09.23 से 26.09.23 तक लालगढ़़ से 17.30 बजे रवाना होकर 20.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल दिनांक 17.09.23 से 26.09.23 तक रामदेवरा से 21.00 बजे रवाना होकर 00.20 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी।
4. श्रीगंगानगर-रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल रेलसेवा
गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 16.09.23 से 26.09.23 तक श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल दिनांक 16.09.23 से 26.09.23 तक रामेदवरा से 04.15 बजे रवाना होकर 13.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाठूसाना, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी।
नोटः- श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेषल दिनांक 17.09.23 व 22.09.23 तथा रामदेवरा-श्रीगंगानगर दिनांक 18.09.23 व 23.09.23 को अनुरक्षण कार्य के कारण संचालित नहीं होगी।
5. रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेलसेवा के समय में परिवर्तन
गाडी संख्या 04810, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल दिनांक 16.09.23 से समय में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा परिवर्तित समय रामदेवरा से 02.30 बजे रवाना होेकर 05.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।
