राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री धर्मेन्द सिंह यादव ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना बोरून्दा के खारिया फैक्ट्री से ट्रक चोरी का आरोपी मुलजिम जसाराम पुत्र सताराम निवासी सारणो का तला पुलिस थाना सिनधरी जिला बाड़मेर को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
–
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रार्थी श्री जगदिश पुत्र श्री हरीराम जाति जाट निवासी डूडीनगर कागल पुलिस थाना पीपाड़शहर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की, कि दिनाक 22-02-2023 को मेरी ट्रक नम्बर जीजे 12 बीवी 8308 जो खारिया यूनियन मे लगी है जिसमें खारिया फैक्ट्री से माल भरकर ट्रक ड्राइवर जस्साराम पुत्र सताराम निवासी सारणो का तला जिला बाडमेर को गाधीधाम गुजरात के लिए रवाना किया गया था। ड्राइवर द्वारा दिनांक 04-03-2023 को ट्रक गाधीधाम से लेकर निकला लेकिन दिनांक 22-03-2023 तक नही लौटा। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना बोरून्दा में प्रकरण सख्या 44 दिनांक 20-03-2023 धारा 420, 406 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ट्रक चोरी की उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए जल्द मुलजिम गिरफ्तार करने एवं ट्रक बरामद करने के आवश्यक निर्देश दिये। जिस पर श्री लाखाराम उ0नि0 प्रभारी जिला विशेष टीम के नेतृत्व में डीएसटी के कानि सुरेश डूडी ने तकनिकी डाटा बैस व आसूचना संकलन कर मुलजिम जसाराम पुत्र सताराम निवासी सारणो का तला पुलिस थाना सिनधरी जिला बाड़मेर को दस्तयाब करवाकर पूछताछ की गई तो मुलजिम द्वारा ट्रक चोरी कर गुजरात ले जाना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरित ट्रक बरामद के प्रयास किये जा रहे।
दस्तयाब सुदा मुलजिम
01 जसाराम पुत्र सताराम निवासी सारणो का तला पुलिस थाना सिनधरी जिला बाड़मेर
कार्यवाही टीम
प्रकरण हाजा में मुलजिम की गिरफतारी में श्री लाखाराम उ.नि प्रभारी डीएसटी हैड कानि श्रवण कुमार, श्री चिमनाराम, कानि मोहनराम] वीरेन्द्र चौधरी] मुकनसिह] गोपालराम] सुरेश डूडी की भूमिका रही है। जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
नोट- प्रकरण में तकनिकी डाटा बेस एकत्रित कर मुलजिम का पता लगाने में डीएसटी टीम सदस्य सुरेश डूडी की विशेष भूमिका रही है।
