राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
डाo सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशन व प्राचार्य प्रोo महेन्द्र कुमार शर्मा के सान्निध्य में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस की टीम ने चतुर्थ जिला योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।सह आचार्य एवं योग टीम समन्वयक डॉ.मार्कण्डेय बारहठ एवं योग प्रशिक्षक श्यामलाल बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष बी.एन.वाई.एस. के छात्र-छात्राएं हिमांशी कृपलानी, कशिश चौधरी,डिम्पल सोनी,पवन भाटी, बलदेव पटेल,रजत चौधरी, प्रदीप सारण, नितिन सिंह की टीम ने जोधपुर में आयोजित चतुर्थ जिला योगासन चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड एवं क्वाटर फाइनल राउंड में जीत कर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है।
