Explore

Search

Friday, April 18, 2025, 3:14 am

Friday, April 18, 2025, 3:14 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर पोलो-2023 : आर्मी कमांडर्स कप के प्रदर्षन मैच में जोधपुर चार्जस् की सदर्न नाईट्स टीम पर रोमांचक जीत

Share This Post

जोधपुर टीम के महाराजा जयपुर पद्मनाभ सिंह ने छह गोल कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, विजेता टीम को लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने कप व ट्रॉफियां पद्रान की

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 24वें जोधपुर पोलो सीजन 2023 में शुक्रवार 22 दिसम्बर को आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्षन मैच जोधपुर चार्जस् व सदर्न नाईट्स टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया। एच.एच. महाराजा जयपुर सवाई पद्मनाभसिंह के शानदार खेल प्रदर्षन के कारण जोधपुर चार्जस् ने इस मैच में सदर्न नाईट्स पर छह के मुकाबले आठ गोल कर दो गोल के अन्तर से जीत दर्ज की। महाराजा जयपुर ने इस मैच में अकेले छह गोल किए। मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम जीओसी इन सी सदर्न कमांड पुत्र व पुत्रवधु सहित मैदान में उपस्थित थे जिन्होंने मैच समाप्ति पर विजेता टीम को कप व ट्रॉफियां प्रदान की। इस दौरान आर्मी पाईप व ब्रास बैण्ड ने मैदान में उपस्थित जनसमूह के सामने आकर्षक धुनों की बेहद शानदार प्रस्तुति दी।
जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि जोधपुर चार्ज्स टीम की ओर से खेलते हुए पूर्व खेलमंत्री राजस्थान अषोक चांदना ने पहले चक्कर में एक गोल किया। टीम के अन्य साथी खिलाड़ी चार हैण्डीकेप के एच.एच. महाराजा जयपुर सवाई पद्मनाभ सिंह ने पहले चक्कर में दो, दूसरे चक्कर में तीन व तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल कर मैदान में उपस्थित पोलो प्रेमियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मुकाबले में सदर्न नाईट्स टीम की ओर से दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल विषाल चौहान ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल, मेजर अनन्त राजपुरोहित ने तीसरे चक्कर में एक व तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी धु्रवपाल गोदारा ने दूसरे चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किये। मैच की कॉमेन्ट्री राजवी शैलेन्द्रसिंह व अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की। मैच के अम्पायर अर्जेन्टीना के निकोलस स्कोर्टीचीनी व दक्षिण अफ्रीका के रोडनी ज्योफरी गुटरिज रहे जबकि रैफरी मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम थे।

आर्मी बैण्ड की मैदान में शानदार प्रस्तुति
मैच से पूर्व मैदान में आर्मी के पांच बैण्ड जिनमें तीन पाईप बैण्ड व दो ब्रास बैण्ड ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान 1 मैक पाईप बैण्ड (वन मैकनाइज्ड इन्फैंन्ट्री मद्रास), 23 जाट पाईप बैण्ड, 8 गै्रनेडियर पाईप बैण्ड, 3 ईएमई सेन्टर ब्रास बैण्ड व 11 मैक ब्रास बैण्ड ने सुमधुर धुनों के साथ साथ मैदान में मार्च पास्ट कर उपस्थित जनसमूह की दाद बटोरी।

भारतीय सेना के इन अधिकारियों ने उठाया मैच का लुत्फ
मैच के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, मेजर जनरल प्रिंस दुग्गल, मेजर जनरल पुनीत मेहता, बिग्रेडियर एच.एस. राठौड़, बिग्रेडियर एस.के. शंभू, बिग्रेडियर आर.एस. थापा, बिग्रेडियर विवेक बख्शी, बिग्रेडियर अनिल जैन, बिग्रेडियर रोहित शेट्टी, बिग्रेडियर एस.वी.एस. राजवी, बिग्रेडियर एच.ए. चौधरी, बिग्रेडियर शमरीष मल्होत्रा, बिग्रेडियर षिव यादव, बिग्रेडियर सोनाली पासी वर्मा, बिग्रेडियर अर्जुन उपल, बिग्रेडियर संजय चौहान, बिग्रेडियर विकास चौधरी, कर्नल गुरमिन्दर सिंह, कर्नल धु्रव आर, लेफ्टिनेंट कर्नल सवेष्वर सिंहव कर्नल विजेन्द्र चौहान मैदान में उपस्थित थे।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]