पंकज जांगिड़. जोधपुर
सूरसागर, गांव गेंवा, कनावतों का बास स्थित श्री गोगाजी महाराज काहवा काशी धाम में धाम की गादीपति साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में हरिकीर्त्तन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह सोलंकी ने बताया कि इस दौरान भजन गायिका मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा गोगाजी महाराज व देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया गया, जिन पर श्रद्धालु झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए।
