पंकज जांगिड़. जोधपुर
सनातन धर्म प्रचार एवं नाम संकीर्तन मंडल द्वारा सांगरिया फांटा, सोनामुखी नगर स्थित श्री महर्षि भारद्वाज माध्यमिक विद्या मंदिर परिसर में श्री महर्षि भारद्वाज शिक्षण संस्थान के पूर्व सचिव स्मृतिशेष नारायण लाल शर्मा की स्मृति में 27 से 31 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पांच दिवसीय “भक्त माल तथा नरसी भक्त चरित्र एवं नानी बाई का मायरा” कथा का आयोजन होगा। जिसमें कथा वाचक घनश्याम दास वैष्णव अपने श्रीमुख से कथा का संगीतमय वाचन करेंगे।प्रसंग के दौरान अरुण गुर्जर भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन मे रमेशचन्द्र अग्रवाल, प्रो. मीनाक्षी माथुर, महेश शर्मा, किशोर चन्द खींची, विनीत परिहार आदि का सहयोग रहेगा!