Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, September 12, 2024, 3:17 pm

Thursday, September 12, 2024, 3:17 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से राजकीय महिला पोलोटेक्निक व राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज मे होगी

Share This Post

लोकसभा आम चुनाव – 2024 : आठ विधानसभा के लिए 160 टेबल लगेगी

शिव वर्मा. जोधपुर

लोकसभा आम चुनाव – 2024 के तहत जोधपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून प्रातः 8 बजे से राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतगणना के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबल्स लगायी जायेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के तहत मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया मतगणना के लिए विधानसभावार कक्षों का निर्धारण, टेबलों का निर्धारित एवं राउण्डवार व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है।

मतगणना के दौरान यह रहेगी व्यवस्था

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शर्मा ने बताया कि राजकीय महिला पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में लोहावट विभानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 20 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी। जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 21 राउण्ड होंगे। वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं 19 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे। श्रीमती शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार मतगणना कार्य के लिए राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 232 मतदान केंद्रों के लिए सी.आर. रूम में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलों पर 17 राउण्ड किए जाएंगे। वहीं, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टैबलों पर 13 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। इसी प्रकार फलौदी विधानसभा क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 19 राउण्ड होंगे। वहीं, लूणी विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-7 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 24 राउण्ड होंगे। उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएमएस के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 व सी-10 कक्ष में क्रमशः 22 व 6 टेबलों पर मतगणना होगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment