पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कक्षा 10 के विद्यार्थी 97% प्राप्त करने वाले सुमित गहलोत को एवं 95% प्राप्त करने वाली तारिणी दाधीच को लैपटॉप
एवं 94.69 एवं 94.20 प्राप्त करने वाले एवं इरफान एवं निखिल दाधीच को टैब दिया गया। कक्षा बारहवीं कला संकाय से 92% प्राप्त करने वाली कुसुम तंवर को 3100 का चेक एवं विज्ञान संकाय 92% प्राप्त करने वाली छात्राएं पूजा चौधरी एवं सुनीता बढ़ियासर को 3100, 3100 रुपए के चेक प्रदान किए गए, एवं 75% से ऊपर बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को साफा पहनाकर मोमेंटो दिए गए ।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आरटीएस नायब तहसीलदार नितिन राजपुरोहित बोरुंदा ने बच्चों व विद्यालय परिवार को उत्कृष्ट परिणाम देने हेतु बधाई देते हुए उजवल भविसय के लिए शुभकामनाए दी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विज्ञान व कला वर्ग दोनों में पेराडाइज शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने कस्बे में टॉप आकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि परिणाम ही विद्यालय की पहचान है । विद्यालय संस्थान के निदेशक राजेंद्र टाक ने बताया कि 92.40 प्रतिशत अंक हासिल कर कुसुम तंवर ने अंग्रेजी माध्यम के कला वर्ग में कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हर्षिता रतनू ने 91.20 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। विज्ञान वर्ग में सुनीता बढ़ियासर व पूजा चौधरी ने सम्मान अंक 91.80 प्राप्त कर कस्बे में अंग्रेजी माध्यम की विज्ञान वर्ग का प्रथम स्थान पाया है। नव्या भंवरिया 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। प्रिंसिपल पूनम टाक ने बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त कर बधाई दी। टाक ने बताया कि विद्यालय हमेशा ही गुणवत्तापूर्ण संस्कारिक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। निदेशक राजेंद्र टाक, प्रिंसिपल पूनम टाक, शिक्षक कन्हैयालाल वैष्णव, जुगल किशोर, मुकेश दाधिच, सोनिया राठौड़, संजय लालर, रामनिवास प्रजापत उमाशंकर, दीपक राजपुरोहित, प्रियंका वैष्णव, भगवती चौधरी ,लक्ष्मण राम, दिलीप रांकावत, भागीरथ व हिमांशु जोशी सहित सभी शिक्षकों ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड मैं उत्तम परीक्षा परिणाम देने पर हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।