आज परिवर्तित मार्ग से चलेगी मरुधर एक्सप्रेस
जोधपुर। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के टूंडला-आगरा फोर्ट रेल खंड पर यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट स्टेशनों के मध्य यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार को परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के तहत यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेन 14864,जोधपुर – वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जो 14 जून को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बांदीकुई-आगरा कैंट-उदीमोड-इटावा होकर संचालित होगी । ट्रेन आगरा फोर्ट,टूंडला व शिकोहाबाद स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
उन्होंने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ही ट्रेन 15631,बाड़मेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस जो 17 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 15 जून को वाया जोधपुर चलेगी कुछ ट्रेनें
-जयपुर मंडल पर अनुरक्षण कार्य
-रानीखेत समेत अनेक प्रमुख ट्रेनों का मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते होगा संचालन,रुकेगी भी
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण 15 जून को कुछ ट्रेनें बदले मार्ग से चलकर वाया जोधपुर गुजरेगी और रास्ते के स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य एलएचएस निर्माण के अंतर्गत आरसीसी बॉक्स स्थापित करने हेतु 16 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें से अनेक ट्रेनें वाया मेड़ता रोड-जोधपुर गुजरेगी और चिन्हित स्टेशनों पर इनके किए गए ठहराव से स्थानीय यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण प्रमुख ट्रेनें श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरपुर अरावली एक्सप्रेस, वाराणसी-साबरमती वीकली एक्सप्रेस, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट और हरिद्वार-साबरमती स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं इस प्रकार से हैं
● ट्रेन 14701,श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 जून को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग में कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना,मेड़ता रोड-जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
● ट्रेन 19408,वाराणसी- साबरमती एक्सप्रेस जो 15 जून को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह फुलेरा,मकराना, डेगाना,जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
● ट्रेन 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस जो 15 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़-चूरु-लोहारु व रेवाड़ी होकर संचालित होगी तथा मार्ग में लूनी,जोधपुर,मेड़ता रोड़,डेगाना, रतनगढ़,चूरु,सादुलपुर और लोहारु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
● ट्रेन 09426,हरिद्वार-
साबरमती एक्सप्रेस जो 15 जून को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर-मारवाड़
जंक्शन होकर संचालित होगी तथा मार्ग में मकराना,डेगाना,मेड़ता रोड ,जोधपुर व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रानीखेत एक्सप्रेस भी वाया मेड़ता-डेगाना-मकराना होगी संचालित
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण
●15014,काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 15 जून को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर जैसलमेर जाएगी तथा परिवर्तित मार्ग में नारनौल,नीमकाथाना,रींगस, फुलेरा,कुचामन सिटी,मकराना,डेगाना व मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
● 15013,जैसलमेर-
काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 16 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी तथा मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना-मकराना-कुचामन सिटी-फुलेरा-रींगस-नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
