‘एक जवान एक वृक्ष’ कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन, थानों व कार्यालयों में किया पौधरोपण
डीके पुरोहित. जोधपुर
पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने एक दिन तनाव से दूर बिताया। खेलों में भाग लिया, दमखम दिखाया और सांस्कृतिक सांझ में नानाविध प्रस्तुतियां दी गई। पुलिसकर्मियों के बेटों-बेटियों ने इस कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान की। कई मनोहारी प्रस्तुतियों से सझी सांझ में गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 75वें पुलिस स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। 12 जून को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस स्थापना दिवस समारोह के तहत प्रातः काल 7.15 बजे रिजर्व पुलिसलाइन जोधपुर ग्रामीण में पुलिस परेड का आयोजन किया जाकर सलामी ली गयी। परेड का नेतृृत्व नगेन्द्र कुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ़ द्वारा किया गया। परेड के पश्चात् जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न से नवाजा गया। इसके पश्चात् जिला पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत, अति.पुलिस अधीक्षक जयदेव सियाग द्वारा पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें पुलिस का इतिहास, गौरवशाली परंपरा के साथ पुलिस की उपलब्धियों, यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा व पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया। इसके पश्चात् ‘‘एक जवान-एक वृक्ष’’ कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन परिसर, पुलिस थानों व कार्यालयों में पौधरोपण किया गया।
मैत्री वॉलीबॉल मैच में पुलिस ने आमजन की टीम को हराया
सायंकाल को पुलिस व आमजन की टीम के मध्य मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस टीम के कप्तान धर्मेन्द्रसिंह व आमजन टीम के कप्तान संजय कुमार पुंगलिया थे। इस मैत्री मैच में पुलिस टीम विजय रही। संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विक्रान्त गुप्ता (जिला व सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला), गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर जोधपुर, मनीषा चौधरी (सचिव डीएलएसए), करूणा शर्मा (सीनियर सिविल जज व सीजेएम जोधपुर जिला) के साथ धर्मेन्द्रसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, अति.पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत सहित जिले के वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा रंगारग प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें राजस्थानी लोकगीत, व्यंग्य रस की कविताएं, वीररस के ओजस्वी संगीत के साथ मांगणियार पार्टी द्वारा लोकसंगीत का समां बांधा गया।
29 आम नागरिकों को अतिथि सम्मान से नवाजा
कार्यक्रम में जिले के 29 आम नागरिकों को ‘‘अतिथी सम्मान’’ से नवाजा गया, जिनको प्रशस्ति पत्र के साथ प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। इन आम नागरिकों ने पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराध रोकने व अपराधियों के बारें में सूचना देने, सामाजिक सरोकार के उत्कृष्ट कार्य कर एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभायी।
35 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
विभिन्न 28 श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मैत्री वॉलीबाल मैच में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी मय प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर उमंग, द्वितीय स्थान पर वर्षा व तृतीय स्थान पर विक्रमसिंह रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया। रात्रिकालीन बड़ा खाना का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ, सम्मानित आमजन, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी के साथ पुलिस के परिवारजन शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा पुलिस जवानों को पुलिस स्थापना दिवस पर बधाइया और शुभकामनाए दी गई। साथ ही उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व आमजन को बधाइयां देते हुए उनके सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की और पुलिस के जवानों को अपने कार्य में सफलता प्राप्त करने व खुशहाल जीवन के लिये मोटिवेशन मंत्र दिये। आयोजन के उपरान्त जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अतिथिगणों, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
