सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
जोधपुर कमिश्नरेट के डांगियावास थाने में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक कुशालराम खदाव को पुलिस में रहकर बेहतरीन कार्य करने के उपलक्ष में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर डीजीपी डिस्क सम्मान से सम्मानित किया गया।
डांगियावास थाने में रहकर कई वांटेड मुजरिमों को धर पकड़ कर तथा कुछ पेचीदे मामलों में बेहतरीन कार्य करते हुए मुजरिमों तक पहुंच कर उनको पकड़ कर अपराधों पर नियंत्रण व वांछित अपराधियों को पड़कर कानूनी कार्रवाई करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सहायक उप निरीक्षक कुशालराम खदाव खदावों की ढाणी मादलिया को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के 75 वें वर्षगांठ पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने डीजीपी डिस्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
