निर्विरोध चुनाव में सुखदेव देवल सचिव एवं अरिष्ट सिंघवी कोषाध्यक्ष नियुक्त
शिव वर्मा. जोधपुर
जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव गुरुवार को कायलाना स्थित होटल शीतल में निर्वाचन अधिकारी बंशीधर बिश्नोई व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पर्यवेक्षक राजेश बिश्नोई के निर्देशन में निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव में वरुण धनाड़िया को अध्यक्ष, सुखदेव सिंह देवल को सचिव एवं अरिष्ट सिंघवी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर राजू सिंह, त्रिभुवन सिंह भाटी, सत्यनारायण व चेतन प्रकाश ओझा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव रामपाल जाट, श्रवण प्रजापत व शुभम सोनी निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं सहआयोजन सचिव पद पर महिराम बिश्नोई, विनोद चौहान, सरवन राम, आशीष व्यास, कुंदन सिंह, राहुल बिश्नोई व जितेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। 21 मार्च 2024 को सहकारिता विभाग में जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन की पांच सदस्य एडहॉक कमेटी का गठन कर सुखदेव सिंह देवल को संयोजक नियुक्त किया गया था।
