Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, October 22, 2024, 4:28 pm

Tuesday, October 22, 2024, 4:28 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

खरीफ में उन्नत बीज का उपयोग करना महत्वपूर्ण : डा. मटोरिया

Share This Post

खेतीं सिचांई जल का कुशलतम उपयोग हेतु आधुनिक संसाधन महत्वपूर्णं

सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)

कृषि खंड जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार जोधपुर डा. जी.आर. मटोरिया ने भोपालगढ़ के बुड़कीया व झालामलिया में आकस्मिक निरीक्षण कर खरीफ बीज मिनिकट वितरण का लिया जायजा।
डा. मटोरिया ने कहा कि खरीफ मौसम में उन्नत किस्म के बीज का चयन करना महत्वपूर्ण है। विभाग द्धारा दिये जा रहे बीज मिनिकट का भी समय पर बुवाई कर सदुपयोग करे। खरीफ मौसम के सभी बीजों को बीजोंपचार पद्धति को अपनाने का फायदा होगा।साथ ही किसानों को बीज मिनिकट के साथ खेतीं जल संचय एवं कुशलतम उपयोग कृषि साहित्य का जायजा लिया। खेतीं का जल का सिचांई पाईपलाईन, खेततलाई, मल्च इत्यादि का खेतीं में उपयोग का महत्व बताया। कृषि-उद्यान में किसानों के लिए देय सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की। उपस्थित कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय समय पर देय सुविधाएं एवं कृषि उन्नत तकनीकी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लाभान्वित करे।इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि जोधपुर महेन्द्रसिंह, कृषि अधिकारी जोधपुर नेमाराम पटेल, राजेन्द्र गढवाल, सहायक कृषि अधिकारी दलपतसिंह राठौड., गजेदानचारण कृषि पर्यवेक्षक अनिल परिहार, सुनिता जोशी सहित महिला किसान उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment