सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
श्री रूप सुकून गौशाला बोरुंदा में जैन संत तपस्वी रतन ज्योतिष विद अमृतमुनि महाराज के जन्मदिन को लापसी बनाकर खिलाई।
गौभक्त भामाशाह सागरमल कोठारी, मनीष व मयंक कोठारी तेरह हजार रुपए की लागत से श्री रुप सुकून गौशाला में गुरुदेव अमृतमुनि महाराज के 64 वें जन्मदिन पर लापसी बनाकर गायों को खिलाई। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष रिकबचंद कोठारी, बहादुरसिंह राठौड़, सचिव हरिसिंह भाटी, आईदानराम माली, मनोहरसिंह, मुकेश कोठारी, राजू भाई गुर्जर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
