Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शेखावत का स्वागत सातवें आसमां पर, जीत की हैट्रिक के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे

Share This Post

-लाडले सांसद गज्जू बन्ना के स्वागत में लोगों ने पलक पांवड़े बिछाए, स्टेशन से निवास स्थान तक पहुंचने में लगे तीन घंटे
-अनेक स्थानों पर मंच सजाए गए और लंगा कलाकार नाचते गाते हुए आगे चल रहे थे, सड़कों पर उतर आया शहर

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक के बाद प्रथम बार जोधपुर पहुंचे सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के स्वागत अभिनदंन में लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। रेलवे स्टेशन से स्टेशन रोड, पुरी तिराहा, सोजती गेट, नई सड़क चौराहा, मोहनपुरा पुलिया, रातानाडा ओल्ड कैम्पस रोड, पुलिस लाइन मार्ग एवं निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक पूरे मार्ग में शेखावत के स्वागत में गणमान्य लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन का हुजूम उमड़ा। जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र लूणी, पोकरण, जैसलमेर,शेरगढ़,लोहावट, फलोदी, पाली जयपुर सहित राजस्थान के अनेक जिलों से लोग केन्द्रीय मंत्री का स्वागत सत्कार करने जोधपुर पहुंचे। विशाल फूलमालाओं मालाओ, गुलदस्तों से और साफे पहनाकर शेखावत का अभिनंदन किया गया। निवास के समीप विशाल डॉम में हुई स्वागत अभिनदंन सभा में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

6 घंटे स्वागत में खड़ा रहा शहर

सुबह 9 बजे से आरंभ हुआ स्वागत का क्रम दोपहर तीन बजे बाद तक चलता रहा। जोधपुर संभाग के अनेक वर्तमान एवं सांसद, राजस्थान सरकार के मंत्री, विधायक एवम् पार्षद जनप्रतिनिधि शेखावत को बधाई देने पहुंचे। शेखावत के निवास पर उत्सव का माहौल रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवगठित कैबिनेट में शामिल होने के बाद जोधपुर के नव निर्वाचित सांसद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत रविवार को सुबह दिल्ली से रेलमार्ग से जोधपुर पहुंचे। उनके स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया और सुबह आठ बजे से ही लोगों का रेलवे स्टेशन पहुुंचने का क्रम आरंभ हो गया।

मोदी सरकार में तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने शेखावत

मोदी सरकार में तीसरी बार कैबिनेट मंत्री का पद संभालने के बाद शेखावत जोधपुर आए तो ट्रेन से बाहर आते ही गज्जू बन्ना जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने लगे। समर्थकों ने उनको कंधों पर उठा लिया। स्टेशन पर स्वागत में हुजूम ऐसा उमडा की रेलवे स्टेशन से बाहर आने में ही एक घंटे से अधिक समय लग गया। जोधपुर पहुंचने पर भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, देहात उत्तर के अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, देहात दक्षिण के अध्यक्ष जगराम विश्नोई, महापौर वनिता सेठ, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, फलोदी विधायक पब्बाराम विष्नोई, ओसियां विधायक भैराराम सियोल, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व मंत्री पूर्व जेडीए अध्यक्ष डॉ.महेन्द्रं सिंह राठौड़, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, पूर्व मंत्री शम्भू सिंह खेतासर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शेखावत की अगवानी कर स्वागत किया।

खुले वाहन में हुए सवार, जगह-जगह तोरण द्वार सजे

रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद शेखावत खुले वाहन में सवार हुए। स्टेशन से लेकर पूरे मार्ग में और निवास स्थान तक स्वागत में तोरण द्वार और चौराहे सजाए गए ।पोस्टर बैनर भाजपा के झंडो से पूरे मार्ग को पाट दिया गया। उनका पग-पग पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया, मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। खुले वाहन में सवार शेखावत का मार्ग में दुकानदारों व्यापारियों और गणमान्य लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर सांसद गज्जू बन्ना का स्वागत कर बधाई दी। शेखावत ने इस दौरान बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। केन्द्रीय मंत्री का काफिला जोधपुर रेलवे स्टेशन, मुख्य डाकघर, पुरी तिराहा, सोजतीगेट, नई सड़क चौराहा, मोहनपुरा पुलिया, पुराना परिसर से पुलिस लाइन रोड होते हुए बाल निकेतन स्कूल परिसर में बनाए गए विशाल डॉम में आयोजित स्वगत सभा में पहुंचा। यहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्टेशन से निज निवास स्थान अजीत कॉलोनी तक भाजपा कार्यकर्ताओं, विविध सामाजिक संगठनों, यूनियनों और संस्थाओं की ओर से केंद्रीय मंत्री शेखावत का अभिनंदन किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]