सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
किसानों को खरीफ मौसम में बुवाई के लिए मूंग का प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है। कृषि विभाग के कृषि अधिकारी जोधपुर नेमाराम मुंदीयाड़ा ने बताया कि मूंग फसल की विभिन्न प्रकार की किस्मों का बीज अनुदान की दरों पर उपलब्ध होगा। मूंग 83 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से क्रय विक्रय सहकारी समितियों या ग्राम सेवा सहकारी समितियों के द्धारा दिया जायेगा। अनुदान का बीज प्राप्त करने के लिए किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर नजदीक की सहकारी समिति से बीज प्राप्त किया जा सकेगा। एक किसान को दो हेक्टर तक अनुदान पर अधिकतम 40 किलोग्राम बीज उपलब्ध करवाया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।आज ही बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
