सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कृषि पर्यवेक्षक अभिषेक वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसान उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य के पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 2000 की राशि तीन किस्तों में दिए जाने की बजट घोषणा की गई। इसके उपलक्ष्य में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना का शुभारंभ किया।जिसका सजीव प्रसारण ग्राम पंचायत बोरुंदा में कृषकों द्वारा देखा गया। इसके तहत प्रथम किस्त के रूप में एक हजार रुपए डीबीटी माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी। सजीव प्रसारण में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक अभिषेक, पटवारी नेनाराम खोजा, कनिष्ठ सहायक राजेंद्र नाथ, जीएसएस व्यवस्थापक विक्रमसिंह, सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, पूर्व सरपंच भरत भाटी, मंगराज शर्मा, नौरतनसिंह, अजरुद्दीन, भूपेंद्रसिंह मेड़तिया सहित कई कृषक मौजूद रहे।
