राखी पुरोहित. जोधपुर
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के मंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी ने उनका भावभीना अभिनंदन किया। भैरवानी ने उन्हें तीसरी बार जोधपुर का प्रतिनिधित्व करने पर बधाई और शुभकामना दी। भैरवानी ने आशा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल में जोधपुर पर्यटन के क्षेत्र में बुलंदी छुएगा और संस्कृति का विकास होगा। भैरवानी ने कहा कि जोधपुर पर्यटन नगरी है और यहां प्रतिवर्ष लाखों देशी-विदेशी सैलानी आते हैं, ऐसे में पर्यटन मंत्री होने के नाते शेखावत से जोधपुर के लोगों और पर्यटन इंडस्ट्रीज को विशेष आस है। राजेश भैरवानी ने कहा कि आपका श्री जागृति संस्थान को हमेशा सहयोग रहा है और भविष्य में भी रहेगा ऐसी अपेक्षा है।
