जीनगर समाज की 15 प्रतिभाओं का सम्मान किया
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे में रविवार शाम को जीनगर समाज वेलफेयर सोसायटी बोरुंदा तहसील पीपाड़ शहर जोधपुर के तत्वाधान में अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया की 78 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजली का कार्यक्रम रखा गया। साथ ही जीनगर समाज के 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के पंद्रह प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ शंकरलाल सिसोदिया, उपाध्यक्ष पुखराज बायर, कोषाध्यक्ष डीसी सिरोही, सचिव नंद किशोर, ढगलचंद आर्य प्राचार्य, चौथाराम पूर्व सरपंच, गणपत लाल गोयल, सुमेर, दिनेश, कालूराम सांखला, सम्पतराज, हेमंत, आकाश, गिरधारी, ताराचंद, खुशी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस दौरान शहीद बीरबल सिंह ढालिया की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को याद किया गया। वहीं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक परिश्रम करने की सीख देते हुए समाज व गांव का नाम रोशन करने की सीख देने के साथ-साथ सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने की बात कही।
