Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 10:43 am

Sunday, April 20, 2025, 10:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिख समाज का पैदल मार्च, दिया जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, दोषियों पर कार्यवाही की मांग

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

आरजेएस भर्ती परीक्षा में कृपाण और कंगा धारी सिख समाज के परीक्षारर्थियों को परीक्षा में नही बैठने देने के मामले में सिख समाज ने आज शान्ति पूर्ण पैदल मार्च निकाल रोष प्रदर्शन किया।

पैदल मार्च के आरंभ से पूर्व गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा में विशेष अरदास की गई और जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजक सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने सैकड़ो की संख्या में मौजूद संगत को इस मार्च का उद्देश्य बताते हुए अपील की कि मार्च के दौरान किसी भी तरह की नारेबाजी या शोर शराबा ना किया जाए व अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखा जाए साथ ही सीमित संख्या में ही साध संगत मार्च में हिस्सा ले। बाद में उन्होंने बताया कि आज समाज की और से जिला कलेक्टर को जल्द कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया है एवं कलक्टर प्रतिनिधि ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है। समाज अब जल्द ही माननीय चीफ जस्टिस साहब से मुलाकात कर मामले की जानकारी देगा व कार्यवाही के लिए आग्रह करेगा, साथ ही मुख्यमंत्री महोदय से भी मुलाकात का समय लिया जा रहा है।

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयोजक सरदार दर्शन सिंघ लोटे ने बताया कि 23 जून को आयोजित RJS भर्ती परीक्षा में प्रशासन द्वारा सिख छात्र छात्रों के साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया और कृपाण और कंगा और कड़ा पहने के कारण उन्हें धक्के मार कर बाहर निकाला गया और आज इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन, सरकार या माननीय उच्च न्यायालय ने दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की, जिससे सिख समाज गंभीर रूप से आहत है। सिख समाज कोई नई माँग नही रख रहा है, हआम तो केवल संविधान के अनुच्छेद 25 में धार्मिक स्वतंत्रता के तहत सिखों को मिले अधिकार की बात कर रहे है जिसका हनन कुछ लोगों द्वारा करने दा प्रयास किया है यदि उनसे जानकारी के अभाव में ये हुआ है तो वे सिख समाज से माफी मांग ले सिख समाज बहुत बड़ा दिल रखता है उन्हें माफ भी करदेगा। हमारी मांग केवल इतनी सी है दोषियों पर कार्यवाही हो, जिनको एग्जाम से वंचित किया गया है उन्हें विशेष मौका या सरकार या माननीय उच्च न्यायालय द्वारा हर्जाने के रूप मे नोकरी दी जाये और अब से होने वाली सभी एग्जाम के परमिशन लेटर पर राज्य सरकार के 2019 के परिपत्र अनुसार स्पष्ठ रूप से अंकित हो कि सिख छात्र छात्राओं को ककार सजा कर एग्जाम देने की अनुमति होगी जैसा कि पूर्व में सेकंड ग्रेड की परीक्षा के दौरान किया गया था।
इस पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए प्रधान बलदेव सिंह, सचिव जगमोहन सिंह, सह सचिव अमनदीप सिंह गुलाटी एवं प्रमुख सेवादार सतपाल सिंह भामरा एवं अन्य सेवादारों का विशेष योगदान रहा। अंत मे संयोजक सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने आयी सभी साध संगत, सभी पदाधिकारियों और मीडिया व पुलिस प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]