राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के मेडता रोड से नागौर के मध्य के स्टेषनों पर संचालन समय में दिनांक 05.07.24 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा के दिनांक 05.07.2024 से मार्ग में मारवाड छपरी, देसवाल, खजवाना एवं मारवाड़ मुंडवा स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है
