Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 7:56 am

Sunday, April 20, 2025, 7:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुलिस लाईन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

पुलिस लाइन में पौधरोपण किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि देश भर में लागू किये गये नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के उपलक्ष में पुलिस लाईन जोधपुर ग्रामीण दईजर में पौधरोपण कार्यक्रम ‘‘एक पेड़-मां के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस लाईन परिसर में भोपालसिंह लखावत अति.पुलिस अधीक्षक, संचित निरीक्षक गिरधरसिंह नि.पु. के साथ पौधरोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पौधरोपण किया जाकर पुलिस लाईन के जवानों, आई.आर.एफ. के जवानों को सम्बोधित कर बताया कि पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुये वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये इस परिपेक्ष्य में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया जवानों को अधिकाधिक पुलिस लाईन परिसर, कार्यालय के साथ अपने निवास स्थान आदि जगहों पर पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया। पौधरोपण करने के साथ-साथ लगातार उनके रखरखाव/देखरेख करने तथा छोटे पोधों को बड़े होने तक लगातार उनका ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम अवसर लाईन ऑफिसर श्री सुमेरसिंह सउनि, ग्रामीण मेजर श्री धर्मेन्द्र चौधरी व व लादूराम द्वारा सभी पुलिस लाईन के जवानों, आई.आर.एफ. के जवानों का नेतृत्व कर कार्यक्रम मंे सफल बनाया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]