शिव वर्मा. जोधपुर
जोधपुर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने की ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल से मुलाक़ात। मुलाक़ात के दौरान जोधपुर में क्रिकेट को किस प्रकार से बढ़ावा मिले साथ ही खिलाड़ियो को बेहतर सुविधाए उपलब्ध हो व आने वाले समय में आइपीएल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जोधपुर में आयोजित हो व अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धनाडिया,सचिव सुखदेव सिंह देवल,कोषाध्यक्ष अरिष्ट सिंघवी,दुष्यंत व्यास व अन्य मोजूद थे।
