सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
कस्बे की रुप सुकून गौशाला में शुक्रवार को आयोजित सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करती हुई ब्रह्मकुमारी पायल दीदी ने कहा राजयोग अर्थात् आत्मा का परमात्मा से योग, मन के तार परमशक्ति से जोड़ ले। सर्व संबंधों से सर्व गुणों की प्राप्ति करे। मांगना कुछ भी नहीं बिन मांगे ही भरपूर होना है तो दाता के बच्चे दाता बनो। हमें लेने वाला नहीं देने वाला बनना है। संकल्प से सृष्टि बनती है। शुभ भावना शुभ कामना से परिवर्तन संसार में लाना है संसार स्वर्ग बन जाए। दुआएं देते जाए दुआएं लेते जाए तो सब अच्छा होगा। पायल दीदी ने कहा कि हम जैसा सोचते है वैसा बन जाते है, जीवन को सुंदर, मधुर, सरल, बनना है तो मन को सकारात्मक विचारों से भरपूर करो। श्री रूप सुकून गौशाला में सत्संग कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 11:00 से 12:30 बजे तक 3 दिन और 8 जुलाई तक जारी रहेगी।
