शिक्षण सामग्री के 250 किट बांटे, आदर्श बावरी सेवा संस्थान जोधपुर
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
शुक्रवार 05 जुलाई 2024 को आदर्श बावरी सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष दिलीप कुमार पंवार के जन्म उत्सव के उपलक्ष में रक्तदान शिविर व निःशुल्क शिक्षण सामग्री का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक चले रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुल 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शाम के समय सूरसागर व कालीबेरी सहित कई जगहों पर बावरी समाज के विद्यार्थियों के लिए 250 पैकेट निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जोधपुर जिला SC मोर्चा अध्यक्ष हुकमाराम बावरी बोरुंदा, महासचिव दयाराम, सचिव डांवरराम, कोषाध्यक्ष हेमाराम, कार्यकारिणी के सदस्य शोभाराम, भारतराम, नेमाराम, ताराचंद, दयालराम , गजेंद्र, कोहराम, कैलाश, चेलाराम, शांतिलाल, सुनील, श्यामसुंदर, चेनाराम, गुमानराम, देवाराम व दिलीप, सुभाष सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम में सहयोग किया। अध्यक्ष दिलीप कुमार पंवार के जन्मदिन पर 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने व ढाई सौ निःशुल्क शिक्षण सामग्री बांटने के कार्यों को लेकर हुकमाराम बावरी बोरुंदा ने अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी टीम व उपस्थित सभी सदस्यों का इस सफल आयोजन को लेकर आभार व्यक्त किया। तथा जन्मदिन पर समाज सेवा व समाज में बेहतर कार्य करने की बात कहीं।
