आधा दर्जन से अधिक खसरों में दिनभर चली कारवाई, अतिक्रमण हटाने के कुछ ही देर बाद मूसलाधार बारिश हुई
सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
पुलिस थाना क्षेत्र के चौकड़ी कला गांव में शुक्रवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पांच जेसीबी व पांच ट्रेक्टर ट्रॉली की सहायता से सरकारी भूमि पर आधा दर्जन से अधिक खसरों से अतिक्रमण हटाया गया।
बोरुंदा नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित ने बताया कि 2024/467 476 जुलाई 2024 की अनुपालना के तहत ग्राम पंचायत चौकड़ी कला के सरकारी जमीन के खसरा संख्या 390, 423, 427, 976/9, 976/10, 1028 व 1030 से बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन मय पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में करीब 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली। नायब तहसीलदार पुरोहित ने बताया कि उक्त खसरों में पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण, कच्ची /पक्की दीवार, बाड़, तारबंदी एवं धोरा पाली बनाकर के अतिक्रमण को भौतिक रूप से पांच जेसीबी, पांच ट्रैक्टर ट्रॉली मय मजदूरों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इन खसरों से पक्के रहवासीय मकान एवं झोपड़ी को छोड़ते हुए सभी अतिक्रमण को हटाया गया। वहीं अतिक्रमण को लेकर अतिकर्मियों को नोटिस द्वारा सूचना दिए जाने पर कई लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया गया। शेष अतिक्रमण शांति एवं क़ानून व्यवस्था के साथ हटाया गया। वही अतिक्रमण हटाने के साथ ही इन्ही खसरों में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान नायब तहसीलदार नितिन पुरोहित, थानाधिकारी देवकिशन, आरआई जगदीश मेघवाल, सरपंच चंपालाल टाक, चौकड़ी कला पटवारी भंवरलाल बिश्नोई, मादलिया पटवारी महेंद्र सोलंकी, मालावास पटवारी मोहम्मद युसूफ, ग्राम विकास अधिकारी गिरिराज वैष्णव सहित पुलिस थाना बोरुंदा मय जाप्ता सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
