शिव वर्मा. जोधपुर
दो माह से वन विभाग, बीएसएफ और तमाम टीम को छकाने वाला तेंदुआ मृत मिला। तेंदुआ लगभग दो माह से जोधपुर के आस पास छोटा मोटा शिकार कर अपना गुजारा कर रहा था। कभी इंसान को परेशान नहीं किया, कई बार रेस्क्यू टीम के सदस्यों के पास से भी गुजरा, परंतु नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। माचिया में कृष्ण मृगों के बाड़े में घुस कर 13 कृष्ण मृगों की मृत्यू का कारण जरूर बना, आशंका है कि ये तेंदुआ किसी हादसे का शिकार हुवा हो या फिर उम्र की वजह मौत हुई हो।
डॉन मिस्टर इंडिया की आखिर डेथ हो गई है। माचिया किले की तरफ उसकी बॉडी मिली है। आशंका है कि वह मिस्टर इंडिया ही है , वो किसी के हाथ नहीं आया, बहुत ही दुखद अंत हुआ,। यह तेंदुआ एक रहस्यमय जीवन जी रहा था जो की खुली आंखों से सिर्फ तीन बार वन विभाग की टीम ने देखा , कैमरे से ऑटोमेटिक फोटो आने पर वह कैमरा के पास कभी नहीं गया और बहुत सारी बातें हैं इसकी जो इसको विशेष बनाती थी ।
हा,,ये दुखद खबर सही है,। लगभग दो माह से जोधपुर के आस पास छोटा मोटा शिकार कर अपना गुजारा कर रहा था,,कभी भी इंसान को परेशान नहीं किया,,एक बार जरूर माचिया में कृष्ण मृग के बाड़े में घुस गया था,,इसलिए 13 कृष्ण मृग मर गए थे,, आशंका है कि ये तेंदुवा किसी हादसे का शिकार हुवा होगा,, सर्प दंश की भी आशंका है,। कारणों की पुष्टि जल्द ही होगी ।
