तनमय बिस्सा. जैसलमेर
हजूरी समाज रात्रिकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हजूरी समाज वाटिका पर 5 जून को सम्प्पन हुआ। मीडिया प्रभारी भीम सिंह पँवार ने बताया की वॉलीबॉल ग्रुप के मैच इस बार ऑक्शन की तर्ज पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे 90 खिलाडियों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी पंवार ने बताया कि यह टूर्नामेंट 10 टीमों के मध्य खेला गया। जिनमे से R.S. ग्रुप एवं इंडियन 7 ने फाइनल में प्रवेश किया और इंडियन 7 ने 2-0 के सेट के साथ इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हजूरी समाज के अध्यक्ष कमलसिंह भाटी ने विजेता टीम को बधाई दी व उपविजेता टीम का हौसला अफजाई कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के पूर्व अध्यक्ष किशनसिंह सोलंकी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, धउवा सरपंच हुकमसिंह सोलंकी उपस्थित रहे तथा सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर खिलाड़ियों व समाज के युवाओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर कमलसिंह सोलंकी, भीमसिंह पंवार, राहुल सिंह राठौड़, अनिल सिंह भाटी, विक्रम सिंह सिसोदिया, यशपाल सिंह भाटी, गजेंद्र सिंह तंवर सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे। वहीं नरपतसिंह चौहान व सवाईसिंह भाटी ने प्रतियोगिता के मैचों में रेफ़री की मुख्य भूमिका निभाई। वहीं जितेंद्र सिंह गौड़ ने मंच संचालन किया व कार्यक्रम को सफल बनाया।
