शिव वर्मा. जोधपुर
मैजिशियंस आर्ट सोसायटी के अध्यक्ष व अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविख्यात जोधपुर के जादूगर विनोद कौशिक को सोकरेटस सोशियल रिसर्च यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में जादू -कला में मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि जादूगर कौशिक ने जोधपुर की एतिहासिक ईमारतें मेहरानगढ़ दुर्ग व उम्मेद भवन पैलेस को अपने जादुई करतब से गायब कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
