राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सुबह से ही बीएसएसए के मोबाइल नेटवर्क में प्रॉब्लम चल रही है। लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं मगर अधिकारी कुछ भी बता नहीं पा रहे हैं। पाठकों के राइजिंग भास्कर को फोन और मैसेज आ रहे हैं। पाठकों का कहना है कि सुबह से ही बीएसएनएल के फोन नहीं चल रहे हैं। बीएसएनएल के मोबाइल के साथ ऐसा पहले भी होता रहा है। एक तरफ बीएसएनएल अपने को अपडेट करने में लगा है और दूसरी तरफ इस की तरह की परेशानी से लोगों के बीच उसकी ब्रांड इमेज को धक्का लगा है।
