Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आधुनिक मारवाड़ के निर्माता महाराजा उम्मेदसिंह को शहरवासियों ने जयंती पर किया नमन

Share This Post

रेलवे स्टेशन के सामने महाराजा उम्मेदसिंह स्टेच्यू पर दी श्रद्धांजलि

शिव वर्मा. जोधपुर

आधुनिक मारवाड़ के निर्माता महाराजा उम्मेद सिंह की 121वीं जयंती सोमवार को प्रातः 7.30 बजे स्टेच्यू सर्किल रेलवे स्टेशन के सामने समारोह पूर्वक आयोजित हुई। प्रारम्भ में पूर्व नरेश गज सिंह ने पूजा अर्चना की। स्वर्गीय महाराजा उम्मेद जी स्मरण किया गया। पूजा पंडित ललित त्रिवेदी ने करवाई।

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की । एचएच महाराजा उम्मेद सिंह रिलिजियस ट्रस्ट के महाप्रबंधक जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह मे अतिथि लेफ्टिनेट जनरल मोहित मल्होत्रा,  महापौर उत्तर कुंती परिहार,  डीआरएम पंकज कुमार सिंह व एयर ऑफिसर कमांडिंग जोधपुर एयर कमाेडोर एसके तालियान थे। सभी ने महाराजा उम्मेदसिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई। सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज, आरके वीर विक्रम सिंह व राव राजा परीक्षित सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की ।

सभी धर्माे के धर्मगुरुओं ने दी श्रद्धांजलि

समारोह स्थल पर प्रभु श्री मंदिर के सोहनलाल जैसलमेरिया, पंडित विजयदत्त पुरोहित, मौलाना मसी दुह जमा, श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के ज्ञानी जयपाल सिंह, एसएम चर्च सरदारपुरा के अमित कुमार द्वारा महाराजा उम्मेद सिंह के कार्यों के बारे में अपने अपने धर्म के अनुसार विशेष प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की । चौपासनी विद्यालय के छात्र व मौलाना स्कूल के एनसीसी कैडट्स ने भागीदारी निभाई। समारोह स्थल पर चौपासनी विद्यालय के केसरिया साफा पहने छात्र श्रवण सिंह जैतावत व हितेन्द्र सिंह बुचेटी के निर्देशन में व मौलाना अबुल कलाम आजाद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के स्काउट व एनसीसी के बालक बालिकाएं हाथो में महाराजा उम्मेद सिंह की जयंती के बैनर लिए हुए उपस्थित थे। गजसिंह ने इन सभी बालक व बालिकाओं से पास में जाकर बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित 

समारोह मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, कुंभ सिंह पातावत , महाराज सुमन सिंह , महाराज मदन सिह , हर्षवर्धन सिंह भांवरी , एम जी एच अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी , कर्नल लक्ष्मणसिंह गुढा , कर्नल गिरेंद्रसिंह दारवां , कर्नल लक्ष्मण सिंह गुढा , कर्नल हिम्मत सिंह , छोटू सिंह बुचेटी , दलपत सिंह खीची , विशन सिंह सोढा , इंद्रजीत सिंह नाथावत, ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह राठौड़, , पर्यावरण प्रेमी प्रसन्नपुरी गोस्वामी, हिज हाइनेस महाराजा उम्मेद सिंह रिलिजियस ट्रस्ट के सचिव कल्याण सिंह राठौड़, प्रो हरदयाल सिंह राठौड़ , राजेन्द्र सिंह लीलिया , भूपत सिंह अवाय ,भागीरथ वैष्णव, फारूक अहमद, राजकुमार सिंह रोड़ला , महाराजा मानसिह पुस्तक प्रकाश शोध केंद्र के सहायक निदेशक डॉ महेंद्र सिंह तंवर , दिलीप सिंह राठौड़ ,डॉ शक्ति सिंह खाखड़की , रतनसिंह चंपावत, रणजीत सिंह ज्याणी, कैप्टन लक्ष्मणसिंह शेखावत , राम जी व्यास ,श्याम सुरेन्द्र सिंह डॉवरा , रतन सिंह चाम्पावत सुरेंद्र सिंह केतु, प्रबंधक संस्कृति मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट घर्मांशु बोहरा सहित अनेक नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मेहरानगढ़ बैंड द्वारा सुमधुर दोनों की प्रस्तुति दी गई व राज नगारची शहनाई वादक उमर रमजान ने शहनाई वादन किया। कार्यक्रम का संचालन नेमीचन्द ने किया। कार्यक्रम के अंत में मेहरानगढ़ की बैंड की धुनो के साथ राष्ट्रगान हुआ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]