Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:06 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सांसद चौधरी ने अपनी माँ की याद में रोपा पौधा

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष का महत्व दस पुत्रों के बराबर माना गया है। वनस्पति के साथ-साथ नदी, पहाड़ आदि को जीवंत मानना हमारी संवदेनशील सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। ये बातें पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने बिलाड़ा में एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने अपने दिवंगत माता दाखू देवी के नाम पर पौधरोपण किया।
इस दौरान सांसद चौधरी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में ‘‘एक पेड़ नाम माँ के नाम’’ पौधरोपण का महाअभियान चल रहा है। उन्होंने पाली लोकसभा क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे सभी अपनी मां के प्रति अपने स्नेह, श्रद्धा और समर्पण भाव को प्रदर्शित करते हुए उनके नाम से वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
सांसद चौधरी ने कहा कि इस अभियान में आपकी भागीदारी न सिर्फ आप सभी की माताओं के प्रति सम्मान की सूचक होगी, बल्कि हम सबकी धरती मां के संरक्षण और सवंर्धन के साथ-साथ हमें एक सुरक्षित भविष्य भी प्रदान करेगी।
हुआ जोरदार स्वागत: तीसरी बार सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद सांसद चौधरी के पहली बार भावी एवं बिलाड़ा पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। इसके अलावा सांसद चौधरी ने विभिन्न स्थानों पर ‘एक पेड़, मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर बच्चों, ग्रामवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पौधरोपण किया। इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग, नगरपालिकाध्यक्ष रूपसिंह परिहार, नगरपालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, सरपंच सूराराम सीरवी, श्री तरुण मूलेवा, अशोक परिहार, पूर्व प्रधान सुमित्रा विश्नोई, मण्डल अध्यक्ष कमलेश चौधरी, रामकिशोर भूतडा, दुलीचंद सोनी, राजस्थान देवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखराम देवासी, आरडी सागर, महिपाल कड़वासरा, सरपंच मोहन, श्रवण ढाका, मंगलदास संत, रामलाल शर्मा, प्रधान आरडी भींचर, हनुमान भींचर, डूंगर राम, भींयाराम फौजी, सासाराम देवासी, रामेश्वर लाल शर्मा, सुनील सारण, प्रकाश सारण, चेनाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]