Explore

Search

Saturday, April 19, 2025, 8:04 pm

Saturday, April 19, 2025, 8:04 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन : 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजना में संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन अन्तर्गत दिनांक 21 जून से 4 अक्टूूम्बर, 2024 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के चौथे सप्ताह मे सोमवार हॉली चौक सरदारपुरा में प्रतापनगर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की सेक्टर बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम विश्नोई के निर्देशन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए महिला सशक्तीकरण जिला हब जोधपुर के जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया कि संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अन्तर्गत विशेष जागरूकता अभियान का चौथे सप्ताह में मातृत्व लाभ सप्ताह के रूप में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मिशन शक्ति की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जागरूकता लाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करे। सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी महिला को दिलावाने की जिम्मेवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लेवे एवं योजना में समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलवावे। सारण ने मिशन-शक्ति सामर्थ्य उपयोजना महिला के सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं एवं दूसरी संन्तान लड़की होने पर योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण करवा कर लाभान्वित करने के लिए जानकारी दी।

सेक्टर प्रभारी महिला पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला वर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का सामाधान किया। सेक्टर प्रभारी वर्मा ने बताया कि बैठक में विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा की गई जिसमें कुल 39 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]